दुमका, फरवरी 25 -- एएन कॉलेज के जूलॉजी विभाग द्वारा प्रायोगिक विषयों की विशेष कक्षा आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सेन्ट्रल सिल्क बोर्ड के रेशम वैज्ञानिक डॉ. शांताकार गिरि और सेन्ट्रल सिल्क बोर्ड के पदाधिकारी शिवनंदन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जूलॉजी के प्रायोगिक विषयों पर विशेष जानकारी प्रदान की। मुख्य विशेषज्ञ के रूप में वैज्ञानिक गिरि ने रेशम पालन और रेशम कीट के जीवन चक्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा, एएन कॉलेज, दुमका के जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रबिउल इस्लाम ने छात्रों को प्रोजेक्ट तैयार करने, मधुमक्खी पालन, मछली पालन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...