बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव सनोटा स्थित श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र यादव के सौजन्य से 50 छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरित की गई। जर्सी वितरण कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जैसे ही बच्चों को जर्सी प्रदान की गई, उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी और विद्यालय प्रबंधन की इस पहल की सभी ने सराहना की।प्रधानाचार्या सुनीता ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने तथा अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...