टिहरी, दिसम्बर 14 -- कोटेश्वर झील पर्यटन विकास समिति ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज केशधार नैचोली समेत आसपास गांव में अभियान चलाकर छात्रों और ग्रामीणों को जंगली जानवरों के हमले से बचाव के लिए जागरूक किया। बताया कि सर्दियों में जंगली जानवरों के हमले ज्यादा होने लगते हैं,ऐसे में ग्रामीणों को अकेले में खेतों से लेकर चारापत्ती के लिए जंगलों में नहीं जाना चाहिए। जीआईसी केशरधार नैचोली में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष सुंदर रुडोला ने छात्र-छात्राओं को जंगली जानवरों से बचाव हेतु सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने रात हो या दिन में घर से बाहर सावधानी से जाने,चौकन्ने रहने, बच्चों,वृद्ध व्यक्तियों को बाहर अकेले न भेजने,छात्र स्कूल आते-जाते वक्त समूह के साथ जाएं,रात को घर के बाहर रोशनी रखे,घरों के आसपास कचरा सुरक्षित स्थान प...