हल्द्वानी, अगस्त 20 -- भीमताल। माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक गजेंद्र सिंह सौन ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज रौशिला एवं हैड़ाखान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लेते हुए कक्षाओं में बच्चों से प्रश्न पूछ कर शैक्षिक स्तर को परखने का प्रयास किया। उन्होंने शिक्षक गतिविधियों का अवलोकन किया और बच्चों से विषय आधारित कई प्रश्न पूछे। शिक्षकों को निर्देशित किया कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। अपर निदेशक ने राजकीय इंटर कॉलेज रौशिला में शिक्षकों के साथ बैठक की। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र व अजित कुमार पाठक को शिक्षा स्तर सुधारने को लेकर कई निर्देश एवं सुझाव दिए। शैक्षणिक एवं व्यवस्थागत सुधारों के प्रति सजग रहने की बात रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...