नैनीताल, मई 31 -- नैनीताल, संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर सीएमओ कार्यालय नैनीताल की ओर से शनिवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी और नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ़ सरस्वती खेतवाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया रहे। मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय अभियान नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने कहा कि राज्य स्तर से सभी जिलों में प्रचार प्रसार के माध्यम से ग्राम स्तर तक अभियान चलाया जाएगा। कहा कि तंबाकू के सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें कैंसर, हृदय रोग और...