कटिहार, मई 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी स्कूलों में इस बार गर्मी की छुट्टियों को पढ़ाई और जीवन कौशल से जोड़ा जा रहा है। अब छात्र छुट्टी के दौरान न सिर्फ पाठ्यक्रम की दोहराई करेंगे, बल्कि उन्हें यातायात नियमों की भी जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी उनकी किताबों के पहले और आखिरी पन्नों पर पहले से ही मौजूद है, जिसका अनिवार्य अध्ययन सभी छात्रों को करना होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के निर्देश के आलोक में 31 मई को सभी सरकारी स्कूलों में "पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे" थीम पर आधारित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच पढ़ाई के प्रति संवाद को और मजबूत किया जाएगा। टीएलएम के रखरखाव की दी जाएगी जानकारी संगोष्ठी में छात्रों को टीएलएम के रखरखाव, किताबों को पुरा...