मऊ, सितम्बर 19 -- दोहरीघाट। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में विद्यालय नदी कार्यक्रम के अंतर्गत विक्ट्री इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि वे नदी और जलस्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच नारा लेखन, वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में शामिल विद्यार्थियों की रचनात्मकता के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. शाश्वतनन्द पाण्डेय ने नदियों के महत्व, उनके संरक्षण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को बचाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कह...