रुडकी, जनवरी 1 -- कलियर, संवाददाता। सोहलपुर रोड के स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इससे अनुशासन, आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति का भी निर्माण होता है। इसके पश्चात भव्य मार्च पास्ट, खेल मशाल और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संचालन ज्योति, प्रण्शु, आकृति गौर और मीना नौटियाल ने किया। अंत में विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश नौटियाल, सीमा, रतन रॉय, प्रशांत, माधुरी, राजेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...