बेगुसराय, सितम्बर 16 -- गढ़पुरा। प्रखंड के रामनारायण सिंह बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निहाल फारूक एवं प्रधानाध्यापिका सरिता देवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निहाल फारूक ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों में मुख्यतः व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी और संक्रमित मिट्टी के संपर्क से होता है। इसके कारण बच्चों के शरीर में खून की कमी, कुपोषण और हीमोग्लोबीन स्तर में गिरावट आती है। इससे उनकी पढ़ाई-लिखाई और मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए नियमित कृमि मुक्ति एल्बेंडाजोल का सेवन करना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, चिकित्सक डॉ संतोष, कम्युनिटी हेल्थ अफसर पूजा कुमारी व अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...