सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ी में मंगलवार को कॅरियर गाइडेंस व भारत विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नौ व 10 के छात्र-छात्राओं को भविष्य के विभिन्न कॅरियर के विकल्पों और उनसे जुड़ी चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय हाईस्कूल भरवाठिया की प्रधानाचार्य रेखा देवी व पीपुल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए विज्ञान से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। जहां बच्चों ने कुछ सवाल भी पूछे, जिनका उत्तर देकर संतुष्ट किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद रज़ा ने कहा कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए सही दिशा, अनुशासन और आत्मविश्वास अत्यंत ...