चंदौली, नवम्बर 13 -- चंदौली, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज के पांचवे चरण के तहत गुरुवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से कॅरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैरियर काउंसलर प्रदीप खरवार ने छात्र-छात्राओं को उनके कॅरियर के बारे में बताया। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने वर्तमान परिवेश में किन-किन क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं हैं। उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से चलाए जा रहे कैंपों के बारे में चर्चा किया। कहा कि शासन के मंशा के अनुसार जिले में शिविर एवं मेले के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाता है। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। कहा कि विभिन्न वेबसाइट्स का ...