रुडकी, मार्च 19 -- गाधारोणा राजकीय विद्यायल में छात्र छात्राओं को किशोरावस्था के बारे में विस्तार से समझाया गया।राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में एडोलसेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी नीलिमा ने बताया कि किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, सामाजिक और मानसिक संवेगात्मक परिवर्तन एक प्राकृतिक क्रिया है। इस परिवर्तन के लिए किशोर किशोरी को पहले से तैयार रखना चाहिए। प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह वर्मा ने किशोरावस्था की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्राकृतिक प्रक्रिया से किसी को घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र इस बारे अपने अध्यापक और छात्राएं अपनी अध्यापिका से पूरी जानकारी ले सकते हैं। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने कुछ सवालों के जवाब भी दिए गए। कार्यक्रम में रविंद्र सिंह वर्मा, चित्रा, शमा प...