रुडकी, सितम्बर 28 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को चमन लाल लॉ डिग्री कॉलेज में विधिक और यातायात जागरूकता कार्यक्रम में यातायात और बढ़ते अपराध को कम करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार पुलिस एवं यातायात पुलिस रुड़की की ओर से लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और स्टाफ को बढ़ते अपराध, कानून में हो रहे परिवर्तन, साइबर ठगी और ऑनलाइन अपराध की रोकथाम संबंधी जानकारी दी गई। वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज रखने, निर्धारित स्पीड में वाहन चलाने जैसी जानकारी भी साझा की गई। पुलिस अधिकारियों ने गुड सेमैरिटन कानून, ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक सिग्नल, गोल्डन आवर आदि विषयों के बारे में भी समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...