गाज़ियाबाद, जनवरी 28 -- गाजियाबाद। विजय नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को जनपद स्तरीय करियर गाइडेंस मेला आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 13 राजकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लेते हुए मेले में स्टॉल लगाकर अपनी क्रियाविधियों को प्रदर्शित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा करियर संबंधी अहम सलाह भी दी गई। समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गाइडेंस मेले का शुभारंभ शहर विधायक संजीव शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया। मेले में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने छात्र छात्राओं को शिक्षा को लेकर जागरूक करते हुए अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ...