बिजनौर, नवम्बर 26 -- श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सुहागपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोतवाली मृदुल कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, ऑनलाइन सुरक्षा, धोखाधड़ी की पहचान, सोशल मीडिया सतर्कता एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि पहले अपराधी और ठगी ओटीपी मंगाकर बैंक अकाउंट खाली कर दिया करते थे, लेकिन अब लोगों के जागरूक होने पर अपराधी सफल नहीं हो पाते‌। अब लोग अपना ओटोपी किसी को भी शेयर नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि‌ आनलाइन फ्राड होने पर तुरंत 1930 पर काल करें, ताकि समय से अपराधी तक पहुंचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...