हल्द्वानी, अगस्त 26 -- भीमताल। नगर के हरमन माइनर स्कूल भीमताल में मंगलवार को आपातकालीन स्थितियों में कैसे सुरक्षित रहें इसके लिए एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। छात्रों को भूकंप, सड़क दुर्घटनाओं और प्राथमिक उपचार की विधियों के बारे में सिखाया। उन्हें सीपीआर, घायल व्यक्ति को अस्पताल तक ले जाने और आपदा की स्थिति में बचाव के तरीकों के बारे में जानकारियां दीं। एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...