पिथौरागढ़, फरवरी 17 -- शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता कार्यक्रम का समापन हुआ। सोमवार को महाविद्यालय में नोडल अधिकारी डॉ.हेमा मेहरा ने उद्यमिता के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। मास्टर ट्रेनर विनय यादव ने जीवन लक्ष्य, ई-मार्केटिंग, बैंकिंग सहित अन्य उद्यमिता के बारे में बताया। एक एनजीओ में जाकर छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक रंगाई, प्राकृतिक खेती, बुनाई एवं पाईन निडल गैसीफायर के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.मधुकेश गुप्ता सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...