रुडकी, नवम्बर 19 -- फायर स्टेशन रुड़की की टीम ने बुधवार को विद्या जूनियर हाई स्कूल ढंडेरा में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आग से बचाव के उपाय सिखाए। कार्यक्रम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आयोजित किया गया। लीडिंग फायर ऑफिसर अतर सिंह राणा ने प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की विधि का विस्तृत प्रदर्शन कर छात्रों को समझाया कि आग लगने की स्थिति में किस तरह समय रहते सही उपकरणों से उसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने एलपीजी सिलेंडर लीक होने से होने वाली दुर्घटनाओं के कारण, रोकथाम और सावधानियों पर भी विस्तृत जानकारी दी। अग्निशमन दल ने आपातकालीन नंबर 112 की उपयोगिता बताते हुए छात्रों को समझाया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इस नंबर पर संपर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है। अग्निशमन अधिकारी रु...