रुडकी, नवम्बर 10 -- फायर स्टेशन रुड़की की टीम ने सोमवार को विद्या जय प्राइवेट जूनियर हाई स्कूल लंढौरा में अग्निशमन जनजागरण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अग्निशमन उपकरणों और बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि, उनके महत्व और अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। टीम द्वारा उपकरणों का वास्तविक प्रयोग करके दिखाया गया ताकि विद्यार्थी व्यावहारिक रूप से समझ सकें कि आग लगने की स्थिति में कैसे त्वरित और सुरक्षित तरीके से कार्रवाई की जाए। साथ ही टीम ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 के महत्व के बारे में बताया और सभी से अपील की कि वे इस नंबर...