मुरादाबाद, जून 3 -- योग महोत्सव में योगाभ्यास कराने के साथ-साथ योग के प्रचार-प्रसार और छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराए जाने हैं। 'योगा वन अर्थ, वन हेल्थ के दस बिंदुओं, योग संगम, योग बंधन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुंभ तथा संयोग को आधार बना कर आयोजित कराए जाने हैं। मंगलवार को हिंदू कॉलेज में योग-समावेश का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी, योग समिति डॉ. अकरम परवेज के साथ-साथ प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। इस संबंध में डॉ. एसबी यादव ने योग से संबंधित कहानी बच्चों को सुनाई। डॉ. हरिओम सिंह ने योग-समावेश कार्यक्रम का संचालन किया और नियमित योग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. रवीश यादव, डॉ. यशवीर सिंह, संजय आर्या आदि मौजूद रहे। प्रो...