चाईबासा, मार्च 5 -- चाईबासा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विभिन्न कॉलेज से आए हुए छात्र-छात्राओं ने भीख में शिक्षा मांगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथ में कटोरा पकड़ा हुआ था। छात्र-छात्राओं का कहना था कि लंबे समय से शिक्षा में मूलभूत सुविधा की अभावों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन के दौरान विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं ने भी ज्ञापन सौंपा। छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन कुलसचिव को सौंपा। जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी का समस्या समाधान करने के लिए प्रयास करेंगे। वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिला संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि उनकी मांगों का 20 दिन में समाधान नहीं होगा तो कोल्हान विश्वविद्यालय तालाबंद किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में छात्र...