पिथौरागढ़, मई 17 -- राजकीय शिक्षक संघ के अधिवेशन का का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई ने द्वीप जलाकर किया। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों को दायित्वों की जानकारी दी। पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द भण्डारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन ललिता प्रसाद जोशी ने किया। उप शिक्षा अधिकारी संस्कार त्रिपाठी,शिक्ष संघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भंडारी,जिला मंत्री प्रवीण रावल, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी,निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष हेम उपाध्याय,प्रभारी प्रधानाचार्य कुंदन धामी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आरपी पाठक,शिक्षक मोहन जोशी, नवीन जोशी, राजेन्द्र आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...