कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के अवसर पर मोतीझील में 23 से 25 नवंबर तक विशेष शहीदी दिवस मनाएगा। इस अवसर पर पहले दिन गोविंद नगर से नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो मोतीझील पहुंचेगा। यहां 25 तक गुरमत समागम होगा। इस दिन लाखों की संगत गुरु का अटूट लंगर छकेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि यहां स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए 'शहीदी प्रेरणा समारोह' भी आयोजित किया जाएगा। अशोक नगर में हुई बैठक में चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह, प्रधान सरदार सिमरनजीत सिंह, मीत प्रधान मोहकम सिंह, प्रिंस वासु, तजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...