सहरसा, जुलाई 26 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय पोलिटेकनिक में 'बिहार आइडिया फेस्टिवल" के तहत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित सेमिनार में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सेमिनार में उद्योग विभाग से उद्योग विस्तार पदाधिकारी चंदन कुमार एवं भरत भूषण ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप, नवाचार और स्वरोजगार के विविध पहलुओं पर विस्तृत से जानकारी देते हुए कहा बिहार सरकार का उद्देश्य है युवाओं को उनके इनोवेटिव आइडिया के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाए। स्टार्टअप आज के समय की आवश्यकता है और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं यदि गंभीरता से प्रयास करें तो वे बड़े पैमाने पर सफल उद्यम स्थापित कर सकते हैं। उद्योग विभाग ऐसे नवाचारी प्रयासों को हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने ...