हल्द्वानी, जुलाई 23 -- छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बनी कॉलेज की पढ़ाई एमबीपीजी और महिला कॉलेज के छात्र-छात्राएं परेशान, कुमाऊं विवि की लापरवाही भी पड़ रही भारी हल्द्वानी। एमबीपीजी और महिला डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला कॉलेज में सहायक पुस्तकालय प्रभारी के तबादले के बाद पुस्तकों का वितरण प्रभावित हो गया है। वहीं कुमाऊं विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते स्नातक छठे सेमेस्टर के परिणामों में बैक परीक्षा के अंक शामिल न होने से करीब एक हजार पास छात्र फेल की श्रेणी में आ गए हैं। जिससे वे पीजी कक्षाओं में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। छात्राओं को एडमिशन दे रहे, किताब कौन देगा? महिला कॉलेज में पुस्तकालय प्रभारी के तबादले के बाद खड़ी हुई मुश्किल हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के एक मात...