बदायूं, सितम्बर 27 -- बिसौली, संवाददाता। योगी सरकार ने नवरात्र में 3.96 लाख छात्र-छात्राओं को 89.9 करोड़ की छात्रवृत्ति की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की है। शुक्रवार को सिद्ध बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया के सभागार में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने 30 छात्र-छात्राओं छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र वितरित किये। विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहाकि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के हितों के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की मंशा है कि छात्र-छात्राओं को समय से छात्रवृत्ति प्राप्त हो सके। इस दौरान विधायक ने शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उप प्रबंधक श्यामपाल पाठक, प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, महावीर प्रसाद, वित्तविहीन शिक्षक महासभा के अध्यक्ष नीरज शर्मा, नगर पंचायत रुदायन के पूर्व चेयरमैन अरव...