भभुआ, नवम्बर 12 -- विज्ञान एवं गणित विषय के छात्र-छात्राओं में प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने को ले प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के लिए होगी कार्यशाला छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को करेंगे प्रोत्साहित शिक्षा विभाग 18 नवंबर को आयोजित करेगा जिला स्तरीय कार्यशाला (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। विज्ञान एवं गणित विषय के छात्र-छात्राओं में प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जिले में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम चलाया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह पहल छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए की जा रही है। समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी प्रखंड...