मोतिहारी, जनवरी 29 -- आदापुर, निज प्रतिनिधि। निपुण बिहार मिशन के तहत संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन दरपा थाना क्षेत्र के यूएमएस पीपरा पूर्वी में बुधवार को आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शिव शंकर गुप्ता ने किया। मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय गीतों से हुईं। उक्त मेले में सभी कम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर पर वर्ग पांच तक के शिक्षकों को पाठ्य पुस्तक के अधिगम प्रतिफल से संबंधित टीएलएम का निर्माण कर प्रदर्शन करना था। इसमें उपस्थित छात्र छात्राओं को संकुल समन्वयक मरगुब आलम ने बताया कि कक्षा में टीएलएम की भूमिका छात्रों के लिए अधिगम को वास्तविक, व्यावहारिक और मजेदार बनाने के लिए है। शिक्षक एक कौशल, तथ्य, या विचार को चित्रित या सुदृढ़ करने के लिए इसका उपयोग करते हैं।इस मेले में यूएमएस पीपरा पूर्वी, यूएमएस पीपरा उर्दू, प्राथमिक विद्यालय पीपरा...