बगहा, अगस्त 13 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। आधुनिक दौर में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल, शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही आवश्यक है। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी परेशानी को हल्के में न लें और समय रहते विशेषज्ञ की सहायता प्राप्त करें। उक्त बातें राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य विवेकानंद पाठक ने मंगलवार को कही। संस्थान में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन विख्यात मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. वरुण कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. अभिषेक कुमार ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराना, तनाव नियंत्रण के तरीके बताना, आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय साझा करना और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था। डॉ. श्रीवास्तव ने व...