बोकारो, नवम्बर 14 -- दामोदा। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुगदा कोल वाशरी में गुरुवार छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, क्वीज, नृत्य एवं गायन का आयोजन किया। प्रधानाध्यापक नेली रोजलीन टोपनो ने कहा कि ये आयोजन आत्मा की अभिव्यक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक उपचार है। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्म विश्वास के साथ सामाजिक समरसता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता को भी बढ़ाती है। अंत में शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। शिक्षक अनिल कुमार, अशोक कुमार महतो, सुमित कुमार चटर्जी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...