लखीसराय, नवम्बर 19 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्लो के श्रीराम सनेही प्लस टू उच्च विद्यालय परसामा में मंगलवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रदत स्कूली बैग एवं कॉपी का वितरण प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को किया गया। जहां अरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पहल पर सरकारी विद्यालयों की जर्जर हो चुकी स्थिति को दुरुस्त करने के साथ-साथ पठन-पाठन से लेकर हर तरह की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग किट का वितरण किया गया। बैग मिलते ही छात्राओं के खिले चेहरे अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी प्राइवेट स्कूल के विद...