पूर्णिया, अप्रैल 27 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही एक से आठ वर्ग तक के छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क पुस्तक भी वितरण किया गया। इस अवसर पर बनमनखी के सांसद प्रतिनिधि शालिग्राम ऋषि देव ने छात्र-छात्राओं के बीच निशुल्क पुस्तक का वितरण किया। वितरण समारोह में शालिग्राम ऋषि देव ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण किया गया है। गरीब छात्र को इससे काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मध्य विद्यालय इटहररी ततमाटोल के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार देव समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार देव ने बताया कि विद्यालय में खेलकूद एवं पढ़ाई से बच्चों के बीच शारीरिक एवं मानसिक दोनों विकास होता है। पढ़ाई के लिए ...