बिजनौर, अगस्त 3 -- बिजनौर। चांदपुर में फादरसन पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 के सभी वर्गों के लिए अंतर हाउस समूह देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित किया गया। दो दिन पूर्व कक्षा 6 के छात्रों के लिए इसी तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसने विद्यालय में देशभक्ति का माहौल बना दिया है। संगीत शिक्षक प्रशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मधुर गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षक अर्षी, मौहम्मद शुऐब, शिव कुमार के साथ-साथ चारों हाउस के मेंटर्स और इंचार्जेस भी मौजूद थे। निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी और अंग्रेज़ी के शिक्षक नवनीत कुमार वर्मा शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रथम नाइल हाउस, द्वितीय अमेज़न हाउस,तृतीय पेसिफिक हाउस, चतुर्थ ज्यूपिटर हाउस रहे। प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर...