आगरा, सितम्बर 27 -- जनपद में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में संबंधित स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शिविर लगाए गए। इस दौरान चिकित्सकों ने छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया, रक्त की जांच कीं। उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साथ ही दवाएं भी वितरित कीं। सिढ़पुरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा की टीम ने विशेष शिविर लगाया। शिविर में कुल 75 छात्राओं की जांच की गई। मेडिकल ऑफिसर डा. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जांच में 11 छात्राएं बुखार पीड़ित मिलीं। 28 छात्राएं सर्दी-खांसी, सात पेट दर्द, डायरिया एवं उल्टी से ग्रसित पाई गईं। इसके अलावा 11 छात्राओं की आरडीटी से मलेरिया जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अन्य बीमारियों से प...