रिषिकेष, अगस्त 27 -- गणेश चतुर्थी पर पब्लिक इंटर कॉलेज में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति देकर भगवान रिद्धि-सिद्धि के देवता गणेश की वंदना की। इस दौरान लघु नाटिका में छात्राओं की प्रस्तुति ने मनमोहा। भगवान गणेश के किरदार में कक्षा 10 की छात्रा माधुरी भारती और सरस्वती माता का रूप में कक्षा 12 की छात्रा आंचल गोस्वामी ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को भाव विभोर कर दिया। छात्रा वर्तिका, जिया ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें अपनी संस्कृति से परिचित कराना भी विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता ने कहा कि विद्यालय ऐसे आयोजनों के माध्यम से अपने छात्र-छात्राओं की नैसर्गिक प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करने का कार्य ...