पौड़ी, फरवरी 3 -- गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पौड़ी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रेक्षागृह पौड़ी में एसजीआरआर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। वाषिकोत्सव में पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों के साथ ही गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी और हरियाणी गीतों और हिन्दी गीतों ने कार्यक्रम में समां बांधा। वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सभी गतिविधियों में आगे बढ़ाना चाहिए। कहा क...