मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- बरला इंटर कॉलेज बरला में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की श्रृंखला बनाकर वंदे मातरम 150 लिखा गया, जो अत्यंत आकर्षक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जय हिन्द वंदे मातरम् जैसे जोशीले नारे लगाए जिनसे पूरा विद्यालय देशभक्ति की भावना से गूंज उठा । प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति प्रेम, सम्मान और समर्पण की भावना का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से इस गीत की भावना को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरीश कुमार,राजीव कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार, रामनारायण सहि...