मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- एसडी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव अभ्युदय नाम के साथ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनोहारी मंचीय प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय के मेधावियों को भी अतिथियों ने पुरस्कृत किया। अभयुदय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इसके साथ ही मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्यालय सचिव आकाश कुमार, निदेशक चंचल सक्सैना, प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने अतिथियों को स्वागत किया। कार्यक्रम में इंद्रधनुषीय शाम के साथ वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला बांधी। कार्...