अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय शिक्षा बोर्ड की अलीगढ़ मण्डल की मण्डलीय संगोष्ठी मंगलवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख वक्ता के तौर पर डा.एन पी सिंह पूर्व आईएएस चेयरमैन भारतीय शिक्षा बोर्ड, मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने शिरकत की। मुख्य वक्ता ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों युक्त शिक्षा का आह्वान किया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता एनपी सिंह चैयरमेन भारतीय शिक्षा बोर्ड सेवानिवृत आईएएस ने विस्तार से समस्त मंडल से पधारे विद्यालयों के प्रबंधकों, प्राचार्यों, प्रतिनिधियों से विस्तार से भारतीय शिक्षा बोर्ड की आवश्यकता के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ने बताया कि आधुनिक पाश्चात्य शिक्षा के परिवेश में शिक्षा में भारतीय संस्कृति और संस्कारों का अभाव है। हमारे भारत में लगातार छात्र छात...