रिषिकेष, जुलाई 10 -- सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओे अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने गुरुवार को पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता क्विज भी आयोजित की गई। गुरुवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ आयोजित किया। जिसमें प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाशचन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में पालिका की टीम पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में पहुंची और यहां स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। टीम ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक की उत्पत्ति, प्रयोग और दुष्प्रभावों के बारे में बताय...