कोडरमा, अक्टूबर 14 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। माध्यमिक व इंटरमीडिएट कक्षा (विज्ञान संकाय) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अयोजित जिलास्तरीय विशेष आकलन परीक्षा के 13 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इसके तहत चंदवारा प्रखंड में विभिन्न स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें रामेश्वर मोदी महादेव मोदी प्लस टू हाई स्कूल चंदवारा, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल ढाब, उत्क्रमित हाई स्कूल जयपुर-कांको, उरवां, बेंदी, जौंगी, बिरसोडीह, हरणो, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चंदवारा, डीवीसी हाई स्कूल तिलैया डैम में पहले कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुए। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह परीक्षा 17 अक्टूबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...