अमरोहा, नवम्बर 27 -- जोया। द आर्यंस स्कूल जोया में बुधवार को संविधान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं सहित स्टाफ को देश की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प दिलाया। विद्यार्थियों ने संविधान निर्माताओं के योगदान, मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित भाषण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह व निदेशक अमन लिट्ट एवं गौरव चौधरी मौजूद रहे। वहीं चौधरपुर स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में भी संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने संविधान की महत्ता, उसके मूल सिद्धांतों और भारतीय लोकतंत्र में इसकी भूमिका पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किए। सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोग...