गढ़वा, जून 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मेरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया गया । योग महोत्सव के इस कार्यक्रम में योग शिक्षक पंकज कुमार के द्वारा बच्चों को विभिन्न महत्वपूर्ण योग के अभ्यास के साथ-साथ उससे होने वाले लाभ को भी बताया गया। उसमें अनुलोम विलोम ,भ्रामरी प्राणायाम ,वक्रासन, पद्मासन ,सूर्य नमस्कार,कटिचक्राशन, मंडूकासन, भुजंगासन प्रमुख थे। सामूहिक योगाभ्यास में विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। विद्यार्थियों के द्वारा योग के महत्व को भी भाषण एवं अन्य विधाओं से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम का समापन योग- शपथ से संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत से लेकर अब तक की यात्रा की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि स...