बांका, नवम्बर 8 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पिंकू कुमारी की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक स्वर में 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया। इस दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।कार्यक्रम में शिक्षक रूपेश रंजन, आकाश कुमार,जनरल जिया,वंदना कुमारी,मधु कुमारी,नूतन कविता,निशा,मान सिंह,शिवम, सिब्ते आलम,सुधीर कुमार,रंजीत तिवारी और राहुल गोस्वामी सहित कई छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा कि 'वंदे मातरम्' केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति सम्मान और एकता क...