मऊ, सितम्बर 2 -- मऊ। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर जिले के सभी प्राथमिक, जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार को 'हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने पंच प्रण की शपथ लिया। इस दौरान विद्यालय को बैनर पोस्टर आदि से लिखे स्लोगन से सजाया गया था। घोसी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौरा डोरीपुर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रूपेश पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वच्छता, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा, भेदभाव रहित समाज के निर्माण, आत्म विकास के साथ-साथ चरित्र निर्माण के प्रति जागरूक करना है। इस आयोजन से छात्र-छात्राओं में एक नई जागरूकता का संचार पैदा करना है। उन्हें विद्यालयों स...