पीलीभीत, अप्रैल 27 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा श्रद्धालुओं पर की गई गोलीबारी में 26 श्रद्धालुओं की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में नगर के एचके नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित एक शोक श्रद्धांजलि सभा में कॉलेज के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कॉलेज के प्रबंधक उबैद खान ने आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने एक स्वर से कार्रवाई की निंदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...