पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय से आयुर्वेद के प्रति जन जागरण के लिए बाइक रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आयुर्वेद के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। बाइक रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर कोतवाली सदर, स्टेशन रोड, कोतवाली सुनगढ़ी, छतरी चौराहा, गौहनिया चौराहा, गांधी स्टेडियम, गैस चौराहा, ठेका चौकी, महिला थाना होते हुए नकटादाना चौराहा पहुंची। यहां से खकरा पुलिस चौकी होते हुए महाविद्यालय परिसर पहुंची। बाइक रैली में छात्र-छात्राएं, अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.एसएस बेदार समेत छात्र-छात्राएं और अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...