पिथौरागढ़, जुलाई 3 -- रीठा रैतोली के स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता ने कलस्टर विद्यालयों का विरोध किया है। गुरुवार को ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र के कुछ विद्यालयों को एक मर्ज कर एक कलस्टर विद्यालय बनाने से बच्चों को तरह-तरह की दिक्कतें झेलनी होंगी। विकासखंड के रीठा रैतोली में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशन सिंह कुंवर व विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा हेमा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बाद में शिक्षक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। भुवन चंद्र जोशी को नया अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि कलस्टर विद्यालय बनने के बाद बच्चों को एक-एक घंटा पैदल चलना पड़ेगा। मानसून के दौरान अधिकतर सड़कें बंद रहती हैं। कहा कि अगर कलस्टर विद...