शामली, फरवरी 18 -- शहर के वीवी पीजी कालेज में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के निवर्तमान कुलपति एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर एचएस सिंह ने महाविद्यालय में नवनिर्मित चिकित्सा कक्ष, छात्र प्रसाधन कक्ष एवं सोलर पैनल का उद्घाटन अपने कर कमलो के द्वारा किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया गया। सोमवार को वीवी पीजी कालेज के सेमिनार हाल में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के निवर्तमान कुलपति एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर एचएस सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, पूर्व आईजी विजय गर्ग, प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार, विद्यालय के सचिव दीपक जैन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे समर्थवान युवा शक्ति है। इन युवाओं की ऊर्जा को सुस...