मैनपुरी, नवम्बर 22 -- कुरावली विकासखंड क्षेत्र के ग्राम रोशिंगपुर स्थित राजकीय हाईस्कूल में शनिवार को कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले में राजकीय हाईस्कूल लहरा के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने छात्र-छत्राओं को चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर, नर्सिंग, पैरामेडिकल तथा अन्य विषयों में कैरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। बीडीसी दिनेश कुमार ने कैरियर की संभावनाओं की जानकारी प्रदान की। जूनियर हाईस्कूल रोशिंगपुर के शिक्षक अशोक कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग में कैरियर बनाने के लिए जानकारी प्रदान की गई। अभिभावक रामवीर ने एकाग्र होकर कड़ी मेहनत कर कैरियर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष कुमार शाक्य ने भी छात्रों को कैरियर बनाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने सभी अतिथ...